STORYMIRROR

Star Helping Gamer Champions

Abstract

4  

Star Helping Gamer Champions

Abstract

पर्यावरण पर छोटी कविता

पर्यावरण पर छोटी कविता

1 min
548

पर्यावरण को बचाना हमारा ध्येय हो

सबके पास इसके लिए समय हो

पर्यावरण अगर नहीं रहेगा सुरक्षित

हो जायेगा सबकुछ दूषित


भले ही आप पेड़ लगाये एक

पूरी तरह करे उसकी देखरेख

सौर उर्जा का करे सब उपयोग

कम करे ताप विद्युत् का उपभोग

रासायनिक खाद का कम करे छिडकाव


भूमि को प्रदूषित होने से बचाव

कचड़ो का समुचित रीती से करो निपटारा

फैक्ट्रियो में जब सौर यन्त्र लगाई जाएँगी

वायु प्रदुषण में अपने आप कमी आएँगी


तब जाकर पर्यावरण प्रदुषण में कमी आएँगी

आधी बीमारियाँ अपने आप चली जाएगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract