STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Inspirational

4  

Dr Manisha Sharma

Inspirational

प्रश्न अनेक

प्रश्न अनेक

1 min
471

नर और नारी एक समान

कैसे ये बात बताओगे

नर को पुरुषोत्तम कहकर

नारी "सबला" कह पाओगे

प्रश्न खड़े हैं बहुत यहाँ


क्या उत्तर तुम दे पाओगे

इतिहास लिखे जो गाथाएँ

कब उनको तुम झुठलाओगे

याद तुम्हें वो रजक एक

जिसकी बातों से राम हिले


छोड़ दिया वन के भीतर

माँ सीता को बिना मिले

कब तक अग्नि शीतल होगी

सीता की आन बचाने को


 कब तक कृष्ण पुकारेगी

 द्रौपदी स्वलाज बचाने को

हे पुरुषश्रेष्ठ तुम दो उत्तर

नारी को इन सब प्रश्नों का


नर-दानव का संहार करो

धर रूप राम और कृष्णों का

अपनी जननी का ऋण उतार

अब तो मानव का रूप धरो


नर को नारायण मान सकें

कुछ ऐसा कोई काम करो।   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational