STORYMIRROR

मिली साहा

Abstract Inspirational

3  

मिली साहा

Abstract Inspirational

प्रकृति का रक्षण हमारा कर्तव्य

प्रकृति का रक्षण हमारा कर्तव्य

2 mins
305

पेड़ों को काटकर हम स्वयं के विनाश को दे रहे हैं आमंत्रण

भविष्य अंधकार हो जाएगा अगर ना लगा इस पर नियंत्रण


आखिर हम मनुष्य पेड़ों के साथ क्यों करते हैं क्रूर व्यवहार 

जीवन जुड़ा है इनसे हमारा फिर भी क्यों करते हैं खिलवाड़


विकासवाद की अंधी दौड़ में पेड़ों पे हो रहा क्यों अत्याचार

जिनसे मिलती प्राणवायु उन्हीं से मनुष्य नहीं करता है प्यार


एक तरफ कटते जा रहे पेड़ पौधे विनाश हो रहा प्रकृति का

दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी से अंत हो रहा जीवन का


वेंटीलेटर की ऑक्सीजन कीमती हुई आज मनुष्यों के लिए

आखिर हमने ही तो दावत दी है इस समस्या को अपने लिए


कभी सोचा है आने वाली पीढ़ी के लिए क्या बचा रहे हैं हम

पेड़ पौधे यूं ही कटते रहें अगर जीवन न होगा उनका सुगम


मानव जीवन का पूरा चक्र प्रकृति के चारों ओर ही घूमता है

फिर भी मनुष्य प्रकृति से क्यों अपनी वफा नहीं ‌ निभाता है


पेड़ों को काटने के लिए जब-जब मनुष्य कुल्हाड़ी उठाता है

तब-तब वो कुल्हाड़ी मनुष्य स्वयं अपने ही पैरों पे मारता है


पेड़ मानव जीवन का आधार प्रकृति से जुड़ा गहरा रिश्ता है

फिर इस रिश्ते की अहमियत मनुष्य क्यों ना समझ पाता है


इस महामारी के जरिए प्रकृति दे रही हमें पल पल चेतावनी

पर मनुष्य अब भी नहीं समझा कर रहा वो अपनी मनमानी


तस्वीर में भी देखो अगर हरियाली तो मन प्रसन्न हो जाता है

फिर इंसान प्राकृतिक हरियालीको आखिर क्यों उजाड़ता है


पेड़पौधों को काटकर खुद ही हरियाली का विनाश करता है

और उस हरियाली को फिर कुछ तस्वीरों में ढूंढता फिरता है


कोई तस्वीर अगर खूबसूरत हो जाती थोड़ी सी हरियाली से

तो सोचो प्रकृति कितनी सुंदर होगी थोड़ी सी समझदारी से


हम मनुष्यों की ये गलतियां एक दिन काल का रूप ले लेगी

अभी वक्त है सुधरजाओ वरना प्रकृति प्रतिकार ज़रूर लेगी


हम सबको ही करना है सौंदर्य से भरी इस प्रकृति का रक्षण

पेड़ पौधे लगाने से ही हो पाएगा हमारे भविष्य का संरक्षण।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract