STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Drama Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Drama Action Inspirational

परिवार

परिवार

1 min
9

अगर आप 

अपने परिवार के साथ

सुसंस्कृत-सुसंगठित समय

नहीं बिताया करते हैं,

तो आप बहुत बड़ी

गलती करते हैं,

क्योंकि एक सफल समाज की

नींव रखने के लिए


सर्वप्रथम आपको

अपने परिवार से ही

ए्क नई शुरुआत

करने की ज़रूरत है,

वरना समाज-व्यवस्था का

पूरा ढांचा ही

नेस्तनाबूद हो जाएगा...!


अतः अपने 

कर्तव्य-पथ पर

क्रमशः गतिमान होते हुए

अपने अपनों का 

हाथ थामे रहने की

ईमानदारी दिखाने की

औकात रखनी चाहिए,


नहीं तो

अपनी डूबती हुई

नैया के लिए

खुद को ही

कसूरवार ठहराना पड़ेगा...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama