परीक्षाओं का नहीं लेना तनाव
परीक्षाओं का नहीं लेना तनाव
आने वाली परीक्षाओं का ,
नहीं लेना है अधिक तनाव।
परीक्षाएं आती जाती रहतीं,
नहीं जीवन में इनका अभाव।
परीक्षा के नाम से न घबराएं,
रहें सतत् प्रति पल हम तैयार।
उन्नीस - बीस अगर हो जाए,
सहर्ष करें हम फल को स्वीकार।
जीवन सागर की लहरों में भी,
साहिल तक ले जानी निज नाव।
आने वाली परीक्षाओं का ,
नहीं लेना है अधिक तनाव।
परीक्षाएं आती जाती रहतीं,
नहीं जीवन में इनका अभाव।
विद्यार्थी शिक्षक या अभिभावक,
आज भयभीत से दिखते हैं सारे।
कुछ हैं इतने ज्यादा चिंतित कि,
आज भूल गए हैं समाधान ही सारे।
लड़े बिना ही समर्पण को तत्पर,
छोड़ परीक्षा की भाग्य भरोसे नाव।
आने वाली परीक्षाओं का ,
नहीं लेना है अधिक तनाव।
परीक्षाएं आती जाती रहतीं,
नहीं जीवन में इनका अभाव।
तनाव एक सीमा तक उचित है,
यही तो मंजिल तक ले जाएगा।
भयावह शून्य तनाव की हालत,
आलस आते गड़बड़ हो जाएगा।
बहुत अधिकता या हो न्यूनता तो,
नकारात्मक ही होगा इनका प्रभाव।
आने वाली परीक्षाओं का ,
नहीं लेना है अधिक तनाव।
परीक्षाएं आती जाती रहतीं,
नहीं जीवन में इनका अभाव।
न हो जब तक कोई मज़बूरी
सदा ही सतत् करते रहें तैयारी।
निज योगदान दें शत प्रतिशत ही,
निश्चित ही मंजिल तो मिले हमारी।
निज दृढ़ संकल्प नियोजन धीरज,
सुरक्षित साहिल तक ले जाएंगे नाव।
आने वाली परीक्षाओं का,
नहीं लेना है अधिक तनाव।
परीक्षाएं आती जाती रहतीं,
नहीं जीवन में इनका अभाव।
