STORYMIRROR

Chandni Bhatnagar

Tragedy

3  

Chandni Bhatnagar

Tragedy

परीक्षा परिणाम

परीक्षा परिणाम

1 min
192

रिजल्ट आने पर

 अकसर बहुत ने जान गवाई 

 कोई गहरी नीद सोया

 तो कोई पंखो से लटक गया

 जिमदार कौन है इसका

 किस से पूछुं ये बतलाओ मुझे

 क्यों दे मासूम जान की बली

 ये कोई बतलाओ मुझे

 अंको की वजह जीवन

 मरण का कारण बन गई

 कोई समझाए इन सब को

 कुछ गल्ती मासूम की है

 तो कुछ औरों की भी है 

 दे कर दवाब उन पर

 बनना तुझे डॉक्टर इंजीनियर है

 मत करो ये अतयाचार उन पर

 सखा बन कर साथ निभाओ

 दो उन्हें हिम्मत के वादे 

 कर के देखो एक बार

 कभी नहीं होगा

 अंकों का हावी आत्याचार

 नहीं होगा मासूम का जीवन खत्म

 तू साथी बन कर रहा दिखा

 चल उठेंगे ये मासूम कदम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy