STORYMIRROR

Chandni Bhatnagar

Others

4  

Chandni Bhatnagar

Others

ए कोरोना

ए कोरोना

1 min
269

ए कोरोना

साथ में उठना बैठना सब भूल गए

डर के मारे सब घर में छुप गए

ये कैसा कहर आया है

पूरी दुनिया को महामारी ने डराया है

कैसे समझाऊं तुम्हें मैं दोस्तों

मन में डर है कितना

दूर न हो जाए कोई अपना

रखो सेफ्टी अपनी अपने हाथ

मां बोली बेटा धो ले अपने हाथ

स्कूलों की अब याद सताए

बना दे तू मेरे बिगड़े काम  

भागना है अब इस कोरोना को  

दे के अपने प्रधानमंत्री का साथ

ना डरेंगे ना रुकेंगे

हम सब अब साथ में मिलकर लड़ेंगे

टेकने घुटने तुझे पड़ेंगे

ए कोरोना सुन ले तू

अब तुझसे हम नहीं डर

रखेंगे हम 2 गज दूरी जिससे

हमें सहनी ना पड़े अपनों से दूरी

ना डरेंगे ना रुकेंगे

हम सब अब साथ में लड़ेंगे

रख तू कुछ सावधानी

रखूँ मैं कुछ सावधानी

मिलकर साथ में चलना है

हाथों को न दूसरों से मिलाना है

नमस्ते करके भारत की

संस्कृति बढ़ानी है

दे समय अपने परिवार को

रख मन में विश्वास को

ना डरेंगे ना रुकेंगे

अब हम सब साथ में लड़ेंगे



Rate this content
Log in