STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Tragedy

4  

Minal Aggarwal

Tragedy

प्रेयसी की बातों को

प्रेयसी की बातों को

1 min
307

वह कहती रहती है 

वह अपनी प्रेयसी की 

बातों को 

एक भजन कीर्तन की ही तरह 

बड़े ही मनोयोग से 

सुनता रहता है 

यह सिलसिला कभी 

थमेगा नहीं 

तब तक चलेगा 

जब तक 

एक प्रेयसी सुनाने वाली होगी और 

एक उसका प्रेमी उसे सुनने वाला 

होगा 

इस झूठ के सागर में 

एक भी गागर सच की नहीं 

वह बातों में मिठास 

घोलकर 

इतना विष उगलेगी कि 

कब सारा वातावरण 

फिजायें

हवायें

सांसें

रिश्तों के सागर इनकी 

चपेट में आकर 

जहरीले हो जायेंगे और 

सभी इस विष को जाने अंजाने पीकर 

हमेशा के लिए 

एक जहरीली नींद 

सो जायेंगे

यह सब कैसे हुआ 

किसी को 

इस सच का कभी 

पता ही नहीं 

चलेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy