प्रेमपत्र
प्रेमपत्र
चोरी हो गया चैन लुट गया करार
क्यों कि करने लगा हूँ तुमसे प्यार
चाहे समझो न तुम मुझे अपना यार
यदि करती हो तुम भी मुझसे प्यार
करना पटपर पर मेरा इन्तजार
यदि आये दुनिया का ख्याल
तो ख़त लिख देना मेरे यार
यदि ख़त की खता न कर सको मेरे यार
और आये थोडा भी मेरा ख्याल
तो आँख मार देना यार
है तो विकल्प हजारो मेरे यार
उचित जो हो मेरे यार
कहना हा मेरे यार !
