संकल्प
संकल्प
आओ चले मिलकर करें संकल्प इतना
न होगा चोटिल कलीग अपना
निभाए कुछ ऐसे कर्तव्य अपना
लिख दे बिना दुर्घटना के शब्दकोष अपना
कर्तव्य और संकल्प से बनाये एक चमन ऐसा
कह दे सितमगर से तू कर सितम कैसा
आए तूफ़ान गिरे बिजली वहीं बने आशियाँ अपना
सब साथ हो तो लिख दे गगन पर नाम अपना
आओ चले मिलकर करें संकल्प इतना
न होगा चोटिल कलीग अपना
निभाए कुछ ऐसे कर्तव्य अपना
लिख दे बिना दुर्घटना के शब्दकोष अपना
