STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Romance

4  

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Romance

प्रेम की अनुभूतियाँ

प्रेम की अनुभूतियाँ

1 min
414

प्रेम की अनुभूतियाँ 

वही समझ सकता है 

जिसने प्रेम किया हो

प्रेम मिलन और

विरह का मेल है

प्यार में मनुहार का

अलग आनंद है।

इंतजार का अलग आनंद है।

हर किसी की 

चाहत होती है कि

जब मैं रूठूँ तो

कोई मनाये मुझे 

मैं खुशकिस्मत हूँ 

मुझे कोई मनाने वाला है 

जब उदास रहूँ तो

कोई हँसाने वाला है।

उसका साथ हमें 

बहुत भाता है। 

वह याद बहुत आता है।

सुनो ! तुम कभी न रूठना

रूठने का हक  

सिर्फ राधा को है।

कृष्ण, सुना न तुमने

प्रतीक्षा है हमें तुम्हारी 

जब आओगे तो 

वह दिन सबसे 

महत्वपूर्ण होगा

वह पल, जब दर्शन दोगे

वह अनमोल होगा।

वैसे देखा जाए तो 

प्रेम में दूरी कहाँ होती है

पास ही होते हैं बस 

देखना और महसूस करना

एक कला है 

जो सबको कहाँ आती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance