STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Romance

4  

Anita Mandilwar Sapna(world record holder)

Romance

प्रेम है क्या?

प्रेम है क्या?

1 min
387


प्रेम है क्या?

प्रेम मन में

उठती तरंगों का नाम है

या किसी के लिए

मधुर जज़्बातों का नाम

किसी के साथ

जीने मरने का

कसम खाने का नाम

या किसी के लिए

जान दे देना ही प्रेम है

प्रेम को कौन

समझ सका है

आखिर प्रेम है क्या?

मेरे विचार से

प्रेम वह अनुभूति है

जो हमें

एहसास दिलाती है

कोई हमारे लिए खास है

और हम किसी के लिए !

साथ साथ मर जाना

प्रेम नहीं

सही राह दिखाए

जीवन जीने के लिए

प्रेरित करे

और नयी राह बनाने में

मददगार हो

एक दूसरे के लिए बस

सपना न देखें

उनके सपनों को

पूरा करे मिलकर

वही असली प्रेम है

हाँ, वही असली प्रेम !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance