STORYMIRROR

Sarita Dikshit

Inspirational Children

4  

Sarita Dikshit

Inspirational Children

परछाई

परछाई

1 min
408

जैसे एक दिन पंख पसारे

उड़ जाती छोटी चिड़िया

वैसे इक दिन उड़ जाएगी

छोड़ मुझे मेरी भी गुड़िया


नए गगन में, नए सफ़र में

मिलेंगे उसको साथ कई

हो के जुदा मां के आंचल से

बसेगी दुनिया अलग नई


पर हो पाएगी जुदा कभी क्या

यादें मुझसे जुड़ी हैं जो

अलग मुझे कर पाएगी क्या

परछाई मेरी है वो


इन्हीं विचारों में अक्सर 

खो जाती है बेटी की मां

करके अलग दिल का टुकड़ा

हर दिन ये पीड़ा सहती मां 


मां-बेटी का रिश्ता अक्सर

परछाई के जैसी होती

हर मां में एक बेटी दिखती

और बेटी मां जैसी होती।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational