प्रार्थना प्रभु जी
प्रार्थना प्रभु जी


इतनी ताकत हमें देना प्रभु जी
मन की हिम्मत कभी छूटे ना ।
हम चले सकारात्मक सोच बनाके
कभी भी मन डावाँडोल हो ना ।
दूर करोना को हम कर दें
तुम हमें इतनी शक्ति दे ना ।
संक्रमण से बचे रहे हम
जितने भी दे जिंदगी करोना मुक्त दे ना।
कोई किसी से हाथ ना मिलाएं
मन से ही सब जुड़े रहे ना।
सब चले मास्क लगा कर
भूल कर भी दूरी कम करें ना।
दूर करोना का डर हो सबसे
तुम हमें मन की शक्ति देना ।