STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Inspirational

4  

Dr.Deepak Shrivastava

Inspirational

उदासी

उदासी

1 min
394

उदासी चेहरे पे

अच्छी नहीं लगती

कुछ तो कहो

इतने चुप क्यों हो

दिल का दर्द

छुपाये नहीं छुपता


चेहरे से झलक

जाता है 

उदास होने से

कुछ नहीं बनता

उदासी का सबब

कुछ तो बयां करो

यूँ उदास रहना

अच्छा नहीं लगता


उदास रहकर 

खुद को सताना क्यों

जब उदास रहने से

किसी को कोई

फर्क नहीं पडता


उदासी एक

दर्द की कहानी है

क्यों ओढ़ा है 

उसे उतार फेंको


मुस्कुराओ खिलखिलाओ

यही जिंदगी की

सच्ची निशानी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational