उदासी
उदासी
उदासी चेहरे पे
अच्छी नहीं लगती
कुछ तो कहो
इतने चुप क्यों हो
दिल का दर्द
छुपाये नहीं छुपता
चेहरे से झलक
जाता है
उदास होने से
कुछ नहीं बनता
उदासी का सबब
कुछ तो बयां करो
यूँ उदास रहना
अच्छा नहीं लगता
उदास रहकर
खुद को सताना क्यों
जब उदास रहने से
किसी को कोई
फर्क नहीं पडता
उदासी एक
दर्द की कहानी है
क्यों ओढ़ा है
उसे उतार फेंको
मुस्कुराओ खिलखिलाओ
यही जिंदगी की
सच्ची निशानी है।
