STORYMIRROR

Manju Saini

Inspirational

4  

Manju Saini

Inspirational

मेरे पापा हर वक्त जहन

मेरे पापा हर वक्त जहन

1 min
347


हर वक्त आप मेरी यादों में बसे हैं

यादो के निशान गहरे तक उकेरित है

नही भूल पाती हूँ मैं किसी भी वक्त

यादो में समेटे आपकी यादों को

मेरे पापा हर वक्त जहन में..


मेरी लेखनी की धारा प्रवाह में आप ही हैं

लेखनी नही रुकती आपके नाम पर

चल देती हैं अपना दुःख बया करने

स्याही रूपी आँसुओ से भिगोती सी शब्दो को

मेरे पापा हर वक्त जहन में..


आपके प्यार की निशानी आप छोड़ गए हो

यादो के गहरे निशान के रूप में मेरे पास

सहेज कर रखती हूँ मैं उनको यादो के पिटारे में

खो जाती हूँ यादो के पिटारे की गहराई में

मेरे पापा हर वक्त जहन में..


यूँ तो दूर इतनी हो कि कभी दिखोगे भी नही

पर पापा आप मुझसे दूर ही ही नही सकते

मैं जान से प्यारी बिटिया जो हूँ आपकी

यादों में हर वक्त हो आप मेरे साथ

मेरे पापा हर वक्त जहन में..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational