यकीन
यकीन
कुछ मत सोच कुछ मत कह,
बस खुद पर विश्वास रख,
और कामयाब होगा तू,
यह यकीन तो कर,
मुश्किलें आएंगी बहुत,
पर तू हिम्मत रख,
खुद के ऊपर विश्वास तो रख,
कर जाएगा हर मुश्किल को पार,
यह यकीन तो कर,
साथ नहीं बेशक कोई तेरे,
पर साथ तेरे वो हिम्मत है,
जिसके सहारे तूं पाएगा अपनी मंजिल है,
बस खुद पर यकीन तो कर,
परीक्षाओं से डर मत,
उनका थोड़ा सामना तो कर,
जब कर लेगा तू उन पर जीत हासिल,
तब खुद को साबित कर पाएगा,
बस थोड़ा खुद पर यकीन तो कर,
खुद पर खुद की मेहनत पर।
