STORYMIRROR

Divyanjli Verma

Inspirational

4  

Divyanjli Verma

Inspirational

शाही हाथी

शाही हाथी

1 min
334

बहुत दिनों से नहीं देखा 

कैसा है मेरे राज्य का हाल ?

कहीं हो तो नहीं रही,

राज्य की जनता बेहाल।


यही देखने को निकला एक राजा,

होके अपने शाही हाथी पर सवार।

हर किसी से मिल कर पूछा 

उसका कुशल मंगल हाल।


कहीं रह न जाए 

किसी को कोई मलाल। 

पता चला उसे फिर 

चोरों ने कर दिया है जीना मुश्किल।

दिन में भी करते है चोरी 

छोड़ते नहीं एक छोटी कील।


राजा ने बुलाया सेनापति को 

आदेश हुआ पकड़ा सभी को। 

अगले चांद से पहले 

सजा मिलेगी सभी को।

दो दिन मे ही पकड़े गए 

सेनापति ने दिखाया एसा कमाल।


राजा और जनता हुई खुश 

राज्य हुआ मालामाल।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational