पल
पल
पल जुदाई के हमें सताते भी हैं
दिल मेंं रखा है आपको और आप हमें याद आते भी हैं
मैं दूर चला गया तो क्या हुआ
फासले मुहब्बतों को बढ़ाते भी हैं
जीवन इसी का नाम है
हर सुबह की इक शाम है
लोग जिन्दगी मेंं आते भी हैं और जाते भी हैं
कौन किसको रखेगा याद
ये त़ो है बाद की बात
कुछ खाते हैं कसमें निभाने की कुछ निभाते भी हैं
पल जुदाई के हमें सताते भी हैं

