STORYMIRROR

SANJAY SALVI

Romance

3  

SANJAY SALVI

Romance

पल पल ...

पल पल ...

1 min
337

 


हमसे पूछो क्या होता है  पल पल का जीना,

हमसे पूछो क्या होता है पल पल का मरना,

पल पल किसी को याद करना,

हर पल किसी के प्यार में खोना।

दो पल के मिलन को इतना तरसना,

चार पल की बातों को इतना तड़पना,

ना एक पल चेन ना एक पल की नींद,

पल पल खोए रहती है हम रात और दिन,

सपनों में सपनों का दो पल का आना,

दो पल का लगता  ये खेल सुहाना,

पल पल कर कटेगी जिंदगी बस यूँ ही,

हम इन्तजार करेंगे हर पल आपका यूँ ही।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance