STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Abstract

4  

Surendra kumar singh

Abstract

पिये हुये हैं

पिये हुये हैं

1 min
225

पिये हुये हैं

सफर में हैं

वो भी जीवन के

और और पीना भी नहीं है।


आंखों में तुम्हारी तस्वीर

हवा में तुम्हारी खुश्बू

दिमाग मे जीवन की मन्जिल

यहसास ठीक ठीक तुम्हारा

 तुम्हारी ही आहट 

 ये मौन सी सरगोशी भी तुम्हारी।


जाने कितने शक्ति दरों के

सम्मोहन नेपथ्य में हैं

जाने कितनी मुस्कान भरी खुशियां

पीछे छूट गयी हैं


जाने कितने निजाम खामोशी से गुजरे

मदहोश कर देने वाली आंखों के

आमंत्रण और उनके स्वीकार की

कहानियों के बीच से गुजरते हुये

हम विचार के साथ

चुहलबाजी करते हुये भी

कभी रुके नहीं सफर में।


कितना दिलचस्प था

वो इंतजार कि

वो समय आयेगा

सुनने को मिलेंगी

आनन्द की कहानियां

पिये हुये सफर में

आनन्द ही आनन्द हो गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract