STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

3  

सोनी गुप्ता

Inspirational

फरिश्ते

फरिश्ते

1 min
169

नभ में दामिनी गरज रही थी मेघ बरखा बन बरस रही थी, 

एक छोटा नन्हा बालक असहाय सा ठंड में सिमट रहा था ,


तभी एक फरिश्ते ने आकर उसे अपने आंचल में छुपाया था, 

अनाथ के सर पर प्यार से हाथ फेर स्नेह रस बरसाया था , 


अपनी बाहों में भर कर उसको उस तूफान से बचाया था, 

उसके जीवन में वो माँ के रूप में फरिश्ता बनकर आई थी! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational