STORYMIRROR

Yogeshwar Dayal Mathur

Inspirational

3  

Yogeshwar Dayal Mathur

Inspirational

फ़रिश्ते

फ़रिश्ते

1 min
12K

कुछ अजनबी दहलीज पर आये थे

हमारे लिए ताज़े फूल भी लाए थे

शायद हमें घर से निकलते देखा था

तहज़ीब से हिदायत देने आए थे

आप दोनों बुज़ुर्ग हो, 

हमारे अज़ीज़ हो 

सबके सरपरस्त हो 

आप घर के अंदर ही महफूज़ हो

घर की जो जरूरत हो आपकी

इत्तला हमें फोन से कर देना

समान सलामत घर पहुंच जाएगा

पर आप घर की चौखट से बाहर 

हरगिज़ कदम मत रखना


ताक रहा है खतरा हर कोनों से

इसे नजर अंदाज़ कभी मत करना

सोचते रहे ये भी तो इंसान हैं

इन्हें खतरे से डर क्यों नहीं लगता

खुद जान हथेली पर रख कर भी

हमें महफूज़ देखने का ज़ज़्बा था

सुना था फरिश्तों का दीदार नहीं होता

खुशी का अहसास हमारा इंतहा पर था 

जब फरिश्तों का अक्स हमने इंसानों में देखा 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational