STORYMIRROR

ritesh deo

Abstract Romance

4  

ritesh deo

Abstract Romance

पहली यात्रा

पहली यात्रा

1 min
238

जब बाबुल के घर से बिदा हो कर पिया संग जाती है,

तब शुरू होती है, एक लड़की के नए जीवन की पहली यात्रा 

नया घर, नए लोग, नया परिवार

सब अंजानों को अपना बनाने की यात्रा।


सब के मन्न में खुद के लिए जगह बनाने की यात्रा 

नए रस्मों, नए रिवाज़ों को समझने की यात्रा 

नए रंगों को अपना कर, उनमे रंग जाने की यात्रा 

पति में एक सबसे अच्छा साथी तलाशने की यात्रा 

दो जिस्मों को एक जान बन जाने की यात्रा।


ना जाने कितने उतार चढ़ाव के साथ गुजरना पड़ता है,

अक्सर आंसुओं को हंसी का मुखौटा पहनना पड़ता है 

इस पहली यात्रा से ही, दांपत्य जीवन की शुरुआत होती है,

ज़िन्दगी की इस यात्रा में भी कुछ अलग ही बात होती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract