पहली मुलाकात
पहली मुलाकात
बेचैन दिल को तेरी हँसी भा गई,
तेरा नाम सुनते ही रूह मुस्कुरा गई।
इंतज़ार है हमें उस पहली मुलाकात की,
जहाँ बातों में होगी मिठास जज़्बात की।
ख़्वाबों में तेरा ही चेहरा नज़र आ रहा,
दिल में अनजाना सा एहसास छा रहा।
नया सफर, नई रोशनी संग लाएंगे,
उम्मीदों के रंगों से जीवन सजाएंगे।

