पहली मोहब्बत की पहली बारिश
पहली मोहब्बत की पहली बारिश


कुछ लम्हों की गुजारिश थी
कुछ धड़कनों की ख़्वाहिश थी
मिले थे जब हम पहली बार
वो पहली मोहब्बत की पहली बारिश थी।
वो मौसम था सरद हवाओं का
वो आलम था खामोश निगाहों का
वो तेरा भीगते हुए मेरे पास आना
वो तेरा धीरे धीरे नजरें मिलाना।
हाँ वो चाहतों की सिफारिश थी
मिले थे जब हम पहली बार
वो पहली मोहब्बत की पहली बारिश थी।