STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

3  

Anil Jaswal

Fantasy

पहले तकरार, फिर प्यार।

पहले तकरार, फिर प्यार।

1 min
149


पहले थी,

इन दोनों में,

खूब तकरार,

देखते ही,

भिंच लेते थे  हाथ,

तू तू मैं मैं पर,

उतर आते थे,

दांंत पीसकर,

ललकारते थे,

ऐसे लगता था,

जैसे हों जानी‌ दुश्मन।


फिर तकरार,

प्यार में बदला,

दोनों इकट्ठे रहने लगे,

हाथ में हाथ डालकर,

घूमने लगे,

खुसर फूसर करने  लगे,

उनके प्यार के चर्चे ,

आम होने लगे।


           ‌


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy