पहले तकरार, फिर प्यार।
पहले तकरार, फिर प्यार।
पहले थी,
इन दोनों में,
खूब तकरार,
देखते ही,
भिंच लेते थे हाथ,
तू तू मैं मैं पर,
उतर आते थे,
दांंत पीसकर,
ललकारते थे,
ऐसे लगता था,
जैसे हों जानी दुश्मन।
फिर तकरार,
प्यार में बदला,
दोनों इकट्ठे रहने लगे,
हाथ में हाथ डालकर,
घूमने लगे,
खुसर फूसर करने लगे,
उनके प्यार के चर्चे ,
आम होने लगे।