पहले प्यार का एहसास
पहले प्यार का एहसास
वो कॉलेज का नया साल था
नया था जमाना,
मैं भी सब की तरह हो रहा था
उसी का दीवाना,
वह जब भी कॉलेज आती थी
मैं पार्किंग में जाकर खड़ा हो जाता,
उसको देख देख कर मुस्कुराता,
बेशक प्यार हो गया गया था उससे
फिर भी सामने आते ही
कुछ ना बोल पाता,
उसको कहीं खो ना दूं
यह सोच के दिल घबराता,
फिर भी मेरे दिल एक झलक देखने
के लिए कुछ भी कर जाता,
कुछ ऐसा था पहले प्यार का एहसास
अब तो सिर्फ आज याद है पास।

