पहला प्यार
पहला प्यार
है प्रभु ये कैसी माया
हमारे बीच ये करोना क्यों आया
अभी तो प्यार की पींग चढ़ी थी
तुमने धम्म से जमी पर गिराया ।
प्यार हमारा कैद हो गया
लाकडाऊन में बंद हो गया
सोशल डिस्टैंसिंग न होगा मिलना
अब तो जीवन इंतज़ार हो गया ।
एक तो पहले ही नींद न आती
ऊपर से हिदायतें इतनी सारी
कहाँ तो अपनी सुध खो बैठी
आज हाथ धो-धोकर फिरूँ मारी ।
पता नहीं करोना का भूत कब जाएगा ?
मेरा प्यार मुझे मिलने कब आएगा ?
जब हर बंधन सब हटा दिया जाएगा
तब मन को कुृछ सुकून आएगा ।
प्रभु से बस यही प्रार्थना
मेरा पहला प्यार मेरी अराधना
प्रभु अराधना स्वीकार करना
मेरे प्रियतम को जुदा मत करना ।
लाकडाऊन के होगा नियम पालन
प्रियतम, बस मुलाकात वाहट्सएप पर
बुरा वक्त जल्दी ही व्यतीत जाएगा
मेरा प्रियतम मुझे मिल ही जाएगा ।

