STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल

Romance Fantasy

4  

हरि शंकर गोयल

Romance Fantasy

फिर आया प्यार का मौसम

फिर आया प्यार का मौसम

1 min
374


आज फिर से सुनाओ ना 

अपनी हसरतों का फसाना 

नजरें चुराकर नजरों से 

शरमाकर कुछ कह जाना 

पलकों से पैगाम भेजकर 

दिल के आंगन में बुलाना 

खामोशियों की चादर ओढ़

हाल ए दिल बतला जाना 

चोरी चोरी नजरें मिलाना 

बार बार मिलने से घबराना 

हर आहट पर सिहर उठना 

और पसीने में नहा जाना 

दांतों तले पल्लू दबाकर 

वो धीमे धीमे मुस्कुराना 

बात बात पर खिलखिलाना 

हौले हौले से गुनगुनाना 

इश्क के आगोश में समाए 

मंत्रमुग्ध से चलते जाना&nb

sp;

कनखियों से ताक झांक कर 

अंगड़ाइयों से आमंत्रण देना 

किसी न किसी बहाने से 

मेरे इर्द गिर्द चक्कर लगाना 

मुझे कहीं नहीं पाकर वो तेरा 

व्याकुल हिरनी सा भटकना 

वो अहसास मचल रहे हैं, सनम 

फिर से उन पलों को जीने के लिए 

जो हमने बिताए थे इंतजार में 

शाम के धुंधलके में मिलने के लिए 

एक छुअन भर से जिंदा कर दो

गर्म सांसों की आग में तपा डालो 

बांहों की विजयमाल पहना कर 

इस शाम को अमर बना डालो 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance