फैसला तुम को करना है
फैसला तुम को करना है
जाने क्यों हर मर्द है डूबा औरत की खूबसूरती में,
अब इनको कोई क्या समझाये की खूबसूरती
तो चन्द दिनों की मेहमान होती है,
किसी पर तुम यूँ ही ना मर मिटो,
जरा दिल और सीरत भी निहार लो,
प्यार कोई पल दो पल का मेहमान नही होता,
जिंदगी भर का साथ होता है,
कल जो सीरत अच्छी ना हुई तो उम्र भर पछ्ताओगे,
यूँ किसी कि सूरत पर ना मर मिटो,
रिश्ता जो जोड़ना है दिल से दिल का,
तो सोच समझकर प्यार करो,
वरना खूबसूरत बीवी दिन भर मेकअप में गुजारेगी,
और तुम अपना वक्त खाना बनाने में
और उसकी ग़ुलामी में,
जोरू के ग़ुलाम बन कर रह जाओगे
और पल पल आंसू बहाओगे,
माफ करना दोस्तो हर खूबसूरत
चीज़ वफादार नहीं होती,
हमने तो अपने तज़ुर्बे से ये ही सीखा है,
आगे जो हो तुमारी इच्छा वो ही काम करो,
खूबसूरती चुनना या सीरत चुनना
फैसला तुमको करना है।

