STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

फासला काम ना आया

फासला काम ना आया

1 min
599

वो फासला काम ना आया मजबूरियों को देखकर 

घबरा सा गया हूँ मैं टूटते रिश्तो की रफ़्तार देखकर


दीवारों पर छिपकर रोये सिसकियाँ निकलती रही

दिल टूट गया अपनों के बीच की वो दीवार देखकर


उनको खबर भी ना हुई कि कब सब बिखर गया

 डर गया मैं उनकी तस्वीर को अख़बार में देखकर


बरसों के बाद भी न ही खत्म हुआ उनका इंतजार , 

आंखों से आंसू बहने लगे टूटा हुआ संसार देखकर


यह फासले तुमने ही बढ़ाए थे अपनी खुशियों के लिए, 

पर वह खुशियां ही लौट गई तुम्हारा व्यवहार देखकर, 


तुम्हारे दूर जाने पर भी वो फासला काम ना आया, 

बदलने लगे हैं लोग मुखोटे ये जाली संसार देखकर, 


वो गहरा दरिया भी प्यास बुझा ना सका पास रहकर

प्यासा ही लौट आया वो वहाँ से अथाह जल देखकर !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract