STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Action Inspirational

3  

Madhu Vashishta

Action Inspirational

पेंटिंग बायफास्ट मैन जॉनसन

पेंटिंग बायफास्ट मैन जॉनसन

1 min
134

तूफान आया है तो चला भी जाएगा।

समय का फेर है समय बदल भी जाएगा।

मिलती है मंजिलें तूफानों को पार करने के बाद।

बरस कर यह बादल रुक भी जाएगा।

यदि मैं थक गई तो यह पल फिर ना आएगा।

यदि मैं थम गई तो मंजिल का रास्ता कैसे आएगा।

बस थोड़ा सा सफर और बचा है,

अंधेरा कितना भी हो घना

जब आएगा सूरज तो भला वह कैसे टिक पाएगा।

इसलिए जरूरी है आगे कदम बढ़ाना क्योंकि

हर अंधेरे के बाद सवेरा जरूर आएगा।

यह समय ऐसा है कि

कर लिया मैंने पार तो मेरे जीवन में एक अनुभव और बढ़ जाएगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action