STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Inspirational Children

4  

JAYANTA TOPADAR

Inspirational Children

पौराणिक कथा...

पौराणिक कथा...

1 min
316

इस महान देश भारत की

मिट्टी की खुशबू महकती है

पौराणिक कथाओं में ...!

गौरवशाली अतीत का महत्वपूर्ण

साक्षी है हरेक भारतीय पौराणिक कथा ।


इस अनन्य सुंदर भारतवर्ष की

अटूट आस्था एवं विश्वास से ही

कल के सुनहरे भविष्य की

सुस्पष्ट छवि झलकती है ...!


हमारे अर्थपूर्ण पौराणिक कथाओं में

इस विशाल भारत की एकता की

सशक्त छवि उभरकर सामने आती है ।

हमारे आत्मशक्ति की बात ही बड़ी निराली है !

पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण दिशाओं में विस्तृत है

श्रेष्ठ भारत की समर्थ छवि ...।


हम निश्चित रूप में अपनी पौराणिक कथाओं में

विश्व की अन्यतम विशेषताओं का

अनन्य निदर्शन प्राप्त करते हैं ।


ये देश है सफल कथाकारों का ... ;

इन पौराणिक कथाओं को

हमें अपनी आनेवाली पीढ़ियों तक

मौखिक एवं लिखित रूप में

पहुँचाने की हर संभव

कोशिश करनी चाहिए ।


ये देश जितना आधुनिक होगा,

पौराणिक कथाओं की आवश्यकता भी

उतनी ही बढ़ती जाएगी ...

अतः हमें इन कथाओं को

अपनी गौरवमयी धरोहर मानकर

आनेवाले कल की सशक्तिकरण हेतु

अपने परिवार, अपने आसपास एवं

इस मानव-समाज की क्रमोन्नति हेतु

विशेष रूप में संजोकर रखना चाहिए...


जब हमारा राष्ट्र अपने अनन्य सुंदर

इतिहास की नींव पर खड़ा है,

जब हमारे मन में

पौराणिक कथाओं की मान्यता है,

जब हम आत्मनिर्भरता की पराकाष्ठा में

खड़ा उतरने में सामर्थ्य रखते हैं,

तब ये महान राष्ट्र भारत

विश्वगुरु बनकर

अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में

निस्संदेह सफल होगा ...

और हम अपने

विजयी भारत की

रणहुंकार से

भारत-विरोधी तत्वों को

नेस्तोनाबूत कर देंगे !!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational