STORYMIRROR

Indu Tiwarii

Tragedy

4  

Indu Tiwarii

Tragedy

पैसा

पैसा

2 mins
313

कहते सुना था मैंने उसे कई बार 

"पैसे से मुझे प्यार नहीं है,

 पैसा तो हाथ का मैल है"..

आज वही बेटी के हाथ पीले करने जा रहा है

और हाथ के मैल से ही मार खा रहा है..


कितनों के पास जा कर दो दिन में 

दे देने की बात कहकर माँग रहा है..

कितनों से फोन पर बात करके 

अपनी मजबूरी बता रहा है..


कोई सहायता को तैयार नहीं है 

सब उससे भी बढ़कर अपनी मजबूरी

बता रहे हैं..

बिन मदद किये हम हमेशा 

तेरे साथ हैं ऐसा जता रहे हैं..

आज वो इस बात को मान रहा है..


"पैसा है तो सब अपने हैं 

बिन पैसा सब सपने हैं।"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy