पैगाम
पैगाम


बेशक एक पैगाम लाया हैं,
खत मेरा मेरे नाम आया है
लिखा बहुत कुछ मैंने,
संदेशा ये हज़ार लाया हैं
जीने के तरीके सिखाने
पुनः ये समय आया है
भटकन से वापस लाने
समय ये लॉकडाउन्न का आया है
प्रकृति संग जीने का संदेशा लाया हैं
खुद को पहचानने का ये पैगाम लाया हैं
संस्कारों की खेती का ज्ञान अपार लाया हैं
बनाये नया ये जहा ये सुविचार लाया हैं
जिये कभी ना जो पल जीने का पैगाम लाया है।