STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

4  

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

भ्रष्टाचार मुक्त समृद्ध भारत

भ्रष्टाचार मुक्त समृद्ध भारत

1 min
860

आओ हम सब निर्माण करें

भ्रष्टाचार मुक्त भारत का

समृद्ध सपनों के भारत का

लोगों के चरित्र और ईमान का

सबके स्वाभिमान का


करें हम ऐसा काम

बदनियत ना हो इंसान

लोगों का ना बिके ईमान

लोग बन जाए स्वाभिमान

तभी देश का होगा नव निर्माण


कर्ज से लदे ना कोई इंसान

खुदकुशी करें ना कोई किसान

हर नारी का हो सम्मान

सबके होंठों पर हो मुस्कान

तब होगा जग का कल्याण

होगा देश समृद्ध महान


गद्दारों को सजा मिलें

निर्दोष कभी ना यहाॅं फॅंसे

घोटलों से पर्दा उठें

हर घर सबको न्याय मिलें

तभी हमारा देश समाज

भ्रष्टाचार मुक्त बन पाएगा

फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा


कोई भूख से ना मरे

औरों का हक कोई न छीनें

एक दूसरे पर विश्वास करें

हमें चरित्र गढ़ना है

लोगों के ईमानदारी और विश्वास का

जागरूकता फैलाना है

सच्चाई और आत्मविश्वास का


हर किसी को मिलें

रोटी कपड़ा और मकान

शपथ लें करें हम 

सत्य निष्ठा का तप आजीवन

तभी सही मायने में

होगा देश का नवनिर्माण

तब बनेगा भारत महान


पूरे करें हम ख्वाब हमारे

भ्रष्टाचार पूरा मिट जाए

खुद के साथ औरों को बढ़ाने का

कोई मौका हम ना गवाएं

भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर हम

देश को ऊंचाइयों पर ले जाएं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational