STORYMIRROR

Nancy Behera

Inspirational

4  

Nancy Behera

Inspirational

सीखो

सीखो

1 min
381

फूले से तुम हँसना सीखो‌

भंवरों से नीत गाना।


वृक्षों की डाली से सीखो

फल और छाया देना।


सूरज की किरणें से सीखो

जगना और जगाना।


दूध और पानी से सीखो

मिलके कैसे रहना।


लता और पेड़ों से सीखो

सबको गले लगाना‌। 


धरती माता से तुम सीखो

दुःख कैसे तुम सहना।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Nancy Behera

Similar hindi poem from Inspirational