STORYMIRROR

Raja Sekhar CH V

Tragedy Classics Inspirational

3  

Raja Sekhar CH V

Tragedy Classics Inspirational

पाषाण एकाधिपति

पाषाण एकाधिपति

1 min
36

एकाधिपति देते हैं लोकतंत्र का उदहारण,

लेकिन धीरे धीरे करेंगे जिसका अपहरण,

व्यवस्था में लाते रहेंगे भयानक संस्करण,

जो नियमातिक्रमण का करते रहेंगे संरक्षण।


करते रहेंगे असत्य का प्रसारण,

फैलते जाएं बैरभाव का प्रदूषण,

बढ़ाते जाएं भयानक वातावरण,

ध्वस्त करें सैद्धांतिक समीकरण।


न करेंगे किसी समस्या का विश्लेषण,

दुरुपयोग करेंगे प्रशासनिक उपकरण,

करते हैं समुदाय में विसंगत अनुकरण,

कभी भी नहीं देंगे कोई उचित विवरण।


अवैध प्रचार है जिनका श्रेष्ठ विशेषण,

अंधभक्त करते जिनका अंधानुसरण,

प्रजावणी कुचलने में पाए हैं प्रशिक्षण,

नीच निकृष्टतम है जिनका अंतःकरण।


राजकोष से करते रहेंगे राजकीय भ्रमण परिभ्रमण,

देते रहेंगे अवांछित अनावश्यक जड़तापूर्वक भाषण,

हाहाकार मचती प्रजा का नहीं करेंगे कोई भी पोषण

करते रहेंगे प्रदेश के लोकतंत्र का आपराधिक शोषण।


नहीं है जिनका कोई न्यायिक दृष्टिकोण,

शिक्षा प्रणाली का नहीं करेंगे अनुरक्षण,

वित्तीय परिस्थिति का करते रहेंगे भक्षण,

विश्वसनीयता का लोप हो जाए साधारण।


मौलिक अधिकारों पर जो करते रहेंगे अतिक्रमण,

खरे पत्रकारों के वैध प्रश्न मंच पर करेंगे आक्रमण,

निर्धन जन का दैनंदिन जीवन कर देंगे अंतहीन रण,

पाषाण एकाधिपति केवल देता है विनाश का निमंत्रण।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy