पापा मेरे पापा
पापा मेरे पापा
पिछले जन्म के कुछ अच्छे कर्म होंगे मेरे
इस जन्म में आपकी बेटी बनकर आई।
आपके अगाध प्रेम से बचपन मैंने बिताई
जीवन की परिभाषा हमें आपने ही बताई
अनेक दिक्कतों का सामना किया आपने
कठिन व विषम परिस्थिति से भी गुज़रे
हमारी पढ़ाई अच्छी हो, हमें शहर में रखा
चिकित्सकीय जीवन में गाँवों में रहे अकेले।
पापा, आपने सभी कष्ट से हमें दूर रखा।
दिया हमें उपलब्ध सामयिक सुख-सुविधा
कभी जो हमसे कुछ गलती हो जाती थी
आप कितने प्यार से पास बिठा समझाते थे।
जीवन आदर्शों पर चलना आप से सीखा है पापा।
ग्रहण किया आपसे सफल जीवन का अनुशासन।
जीवन भर रहेगा कायम आपसे सीखा परोपकार।
आपके मंत्र को अपनाया पापा, 'सादा जीवन उच्च विचार'
आपके लिए मन बहुत तड़पता रहता है पापा।
एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा, जब आप याद नहीं आए!
आप के दिए सुसंस्कार व शिक्षा के बल पर,
जिंदगी में अपने सत्कर्मों से, आपको अमर रखेंगे पापा।
