STORYMIRROR

Moons Feeling

Drama

3  

Moons Feeling

Drama

ऑनलाइन डिजिटल जमाना

ऑनलाइन डिजिटल जमाना

1 min
565

 आजकल सब online digital होता जा रहा है क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है।  WhatsApp, insta, Twitter, FB की तो आदत सी हो गई है Amazon, Flipkart, Paytm ,Zomato, swiggy यह सब भी मुझ पर हावी सी हो गई है आजकल बाजार भूल गया हूँ।

कौन सी चीज कहाँ मिलती है पता नहीं, कभी रात भर दोस्तों के साथ खेला करते थे अब उन गलियों का पता नहीं किसी दोस्त से मिलना हो या चार गली छोड़कर चाचा की दुकान से कुछ लाना हो मुझे तो इतना भी समय नहीं आजकल सब online digital होता जा रहा है क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है।.  गिल्ली डंडा कंचे दोस्तों के साथ खेले जमाना हो गया  अब तो बस online digital game तक ही सिमट कर रह गया हूँ।  

क्या बताऊं मैं धीरे धीरे सब भूल सा गया हूँ कभी हर मौके पर family friends एक दूसरे से मिला करते थे  साथ गिला करते थे साथ हंसा करते थे  आजकल WhatsApp insta पर एक मैसेज से काम चल रहा है  बाजार जाने की फुर्सत नहीं कुछ खरीदने की फुर्सत नहीं  Amazon Flipkart से काम चल रहा है  खाना खाने बनाने की फुर्सत नहीं  बस Zomato swiggy से काम चल रहा है  आजकल सब online digital होता जा रहा है  क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama