ओ प्यारी नर्स!
ओ प्यारी नर्स!
तुम भी किसी की माँ, बहन, बेटी, या बहु होगी
सारे रिश्ते छोड़कर दिन-रात सेवा में तुम हो रहती
नई जगह पर नये रिश्ते तुम कैसे हो बना लेती
ख़ुद की चिंता छोड़कर सबका ख़याल तुम रखती।
अपना फर्ज़ हर हाल में बखूबी तुम हो निभाती
अपना सब भूलकर सबकी हिम्मत तुम हो बढ़ाती
ओ प्यारी नर्स! हम सब है तुम्हारे बहुत आभारी
स्वस्थ रहें तुम्हारा स्वास्थ्य सारी दुनिया दुआ है करती।
