नयेसाल का करो अभिनंदन
नयेसाल का करो अभिनंदन
साल पुराना जाने को है
आने को है नव वर्ष
कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें
दिल में भर लो मुट्ठी भर
जो कुछ बीता गये साल में
छौड़ के उन सब यादों को
आगे बढ़ना है जीवन में
खुशी से बिताना है ये वर्ष
सुख पूर्वक जिये ज़िंदगी
रहे खुशहाल तन ओर मन
नये साल का करो स्वागत
कहो अलविदा बीता वर्ष
नाते रिस्ते रहे सलामत
रहे साथ दोस्तों का
हंसी खुशी से बीते हर दिन
पल-पल खुशी के पीते जा
प्रभु कृपा की छत्र छाया में
हर पल बिताये जाओ जी
राम-राम कह रहे है सबको
राम-राम धुन गाओ जी
कहे "सुनीता"अब आओ सब
मिलकर खुशी मनाते है
बीते दिनों को पीछे छौडो
नये साल के चार्ट बनाते हैं।
