STORYMIRROR

Amit Kumar

Romance

4  

Amit Kumar

Romance

नक़ाब

नक़ाब

1 min
378

आपके चेहरे पर

यह नक़ाब

कुछ यूँ फबता है

मानो सितारों के साथ

वो चाँद जैसे दमकता है

अपनी ही रौशनी में

तुम गुम हो रहे हो

मानो अंधेरों से

तुम्हारा दिल का रिश्ता है


तुम्हारी शर्म और

एहतराम की यह बातें

दिलजलों की महफ़िल में

दम तोड़ देगी

जिधर भी देखोगे

तुम नज़र उठाकर

निगाहों से बोतल

लब तोड़ देंगे

मेरा तुम्हारा है

किसने बांटा

जो जिसके बनकर

है जग में आता

मिलता है उसको

जग में वही है


आपके चेहरे पर

यह नक़ाब

कुछ यूँ फबता है

मानो सितारों के साथ

वो चाँद जैसे दमकता है

अपनी ही रौशनी में

तुम गुम हो रहे हो

मानो अंधेरों से

तुम्हारा दिल का रिश्ता है


बारिश की बूंदों सा

तुमसे शिकवा

पल में बहुत था

पल में नहीं है

मेरे दिल की

तुम धड़कन बन के देखो

न धड़क उठे दिल

तुम्हारा तो कहना

मेरे जो मुझ में

तुम देखते हो

वो मेरा मुझ में

कुछ अब नहीं है

सभी तुम्हारे

हुस्न के क़ायल

यह पर्दानशीं अंदाज़ तुम्हारे

सुना है उसके

तू हो जाते हो

जो तुम को अपना

लहू मुआफ़ कर दे

जाओ तुम भी क्या

याद करोगे

मुआफ़ है तुम को

लहू हमारा

अब आके बांहों में

मेरी कह दो

जैसे मैं तुम्हारा

वैसे तुम हो मेरे


आपके चेहरे पर

यह नक़ाब

कुछ यूँ फबता है

मानो सितारों के साथ

वो चाँद जैसे दमकता है

अपनी ही रौशनी में

तुम गुम हो रहे हो

मानो अंधेरों से

तुम्हारा दिल का रिश्ता है...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance