नमन शहीदों को।
नमन शहीदों को।
जयहिंद नमन शहीदों को, दोस्तों दिल से करना हमें,
श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं, साथियों को दिल से सदा।
नमन शहीदों को हमें करे, शहीद जवानों को ही करे,
देश की सुरक्षा के लिए ये, सब न्यौछावर करते सदा।
भारत माँ के लाडले बच्चे, माँ के लिए कुर्बान हुए हैं,
काला दिन मना रहे सभी, इनकी शहादत दिवस पर।
इंसानियत के दुश्मनों को, सज़ा दे हमारे वीर सपूतों,
भारत माँ के वीर जवानों, आप सभी पर गर्व हमेशा।
आप सबसे देश सुरक्षित, देश के सभी लोग सुरक्षित,
देश के लिए तन-मन भी, आन-बान है पहले हमेशा।
