STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Classics Inspirational

4.5  

Kusum Lakhera

Classics Inspirational

नमन है

नमन है

1 min
281


कोरोना काल के योद्धाओं को नमन है 

इस वैश्विक महामारी की गिरफ्त में

 जब सारा विश्व है सारा वतन है !


तब ये कोरोना योद्धा निभाते अपने कर्त्तव्य ..

इनकी अपने कर्म के प्रति सच्ची लगन है !

कितना निस्वार्थी .. इनका अन्तर्मन है ..


कितना विशाल हॄदय .. इनका मानो गगन है

सहनशीलता में ये सब धरा ..के समान हैं

और खुशियों को बिखरते हुए मानो चमन हैं 

इस कोरोना काल में जबकि सुरक्षित ....

 हमारे सदन हैं ....


ये अपना कर्म करते जा रहे हैं !

इनका बाहर आवागमन है

इनकी कर्मनिष्ठा इनके जज़्बे को हमारा नमन है !


सभी कोरोना योद्धा जो फ्रंटलाइन की भूमिका

निभा रहे हैं ...

उन्हें समस्त देशवासियों का वंदन है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics