STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

निर्णय - सोच समझ और सही समय पर

निर्णय - सोच समझ और सही समय पर

2 mins
178

निर्णय लें सदा ही हालात के अनुसार,

निर्णय लेने से पहले करें सोच-विचार।

लेकिन सोचने ही में न दें वक्त गुज़ार,

काम वाले को काम है, और बहाने हजार।

आपके ही निर्णय सुलझा पाएंगे,

हर एक समस्या को आपकी।

सुझाव तो मिल अनेक ही जाएंगे,

पर फैसले के लिए है इच्छा आपकी।

शेष भूमिका निभाने को ही है,

स्व विवेक और खुद बुद्धि आपकी।


बदलते वक्त के साथ हम सबको ही,

समस्याएं हल कदम पर हैं मिलती।

नित नये अनुभव मिलते हैं इनसे,

सुलझाते जाएं करें न कोई गिनती।

धूप-छांव सी आती जाती रहेंगी,

कभी घबराएं न है यह विनती।

लक्ष्य से ध्यान भटके कभी न,

समस्या है बस दो-चार दिन की।

नई आशा नये हौसले दिखाएं,

बस एक है ये परीक्षा आपकी।

शेष भूमिका निभाने को ही है,

स्व विवेक और खुद बुद्धि आपकी।


निर्णय से पहले विचार भी जरूरी,

निर्णय तो कहीं गलत हो न जाएं।

निर्णय शुभ ही हो सभी दृष्टियों से,

फिर पछताने की कोई नौबत न आए।

है यह मुश्किल बहुत कि खुश हों सभी,

बस न्यायसंगत ही निर्णय हो जाए।

कुछ होगी खुशी और कुछ होंगे दुखी,

ये समस्या उनकी ही है,न है आपकी।

निर्णय लिया तर्क बुद्धि से, तो है ये सही,

फिर बात कुछ भी न है किसी संताप की।

शेष भूमिका निभाने को ही है,

स्व विवेक और खुद बुद्धि आपकी।


सोच विचार तो हम ठीक से कर ही लेंवे,

पर बहुत देर भी तो कभी न हम लगाएं।

सोचने और विचारने में समय न दें इतना,

समय गुजर जाए और रेल छूट जाए।

लेकिन निर्णय गलत नहीं कभी है लेना,

आपके धैर्य-सब्र यहां पर है काम आएं।

शुभता निर्णय की सबसे ही है अहम्,

ऐसे निर्णय साबित करते हैं क्षमता आपकी।

शेष भूमिका निभाने को ही है,

स्व विवेक और खुद बुद्धि आपकी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract