नींद नहीं आती मुझे कॉल करती हैं
नींद नहीं आती मुझे कॉल करती हैं
ज़ब कभी रातों को
वो सपनों से डर जाती हैं,
चीखती, चिल्लाती खुद को ना
संभाल पाती हैं,
लाख करवटें फेरने पर भी,
नींद नहीं आती तो
वो मुझे कॉल करती हैं....!
ज़ब मुझसे
थोड़ी बात कर लेती हैं,
सुकून की आहे भर लेती हैं,
मन हल्का हो जाता हैं उसका,
मैं हेलो, हेलो, हेलो, हेलो
कहता रहता हूँ,
औऱ वो सो जाती हैं,
मुझे खिलौना समझकर मुझसे
खेलती हैं,
ज़ब वो अकेली होती हैं और
नींद नहीं आती तो
वो मुझे कॉल करती हैं....!