STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Abstract Inspirational

4  

Ashfia Parvin

Abstract Inspirational

नए साल की शुरुवात

नए साल की शुरुवात

1 min
253

बहती हवा सा साल जो गुजर गया

रेत की घड़ी सा वक़्त भी गुजर गया

दोस्त भी बदल गए, सब कुछ बदल गया

२०२१ जाते जाते लोगो का पहचान भी करा गया।


२०२२ में अब एक ही काम करना हैं

खुद का बेस्ट वर्शन बनना हैं

दुनिया के भीड़ में जैसे लोग चल रहे हैं

वैसे तो नहीं चलना हैं।


सबकी दुनिया अलग हैं, सबकी सोच अलग हैं

किसी के बात को दिल पे लेना नहीं

और युही फालतू का सॉरी किसी से कहना नहीं

अब हम अपने ही धुन में चलेंगे, अपने में ही मस्त रहंगे।


पहले की तरह मन की बात मन में नहीं रखना

जो मन में हैं वो सीधा बोलना भी पड़ेगा 

लोगो को ख़राब लगे तो लगने दो

सबकी खुशी का ठेका मैंने थोड़ी ले रखा हैं


लोग क्या कहेंगे, यह सोच के टेंशन करना नहीं

कांटे पथ पर आने से भी, हार मानना नहीं

जो जैसा हैं हम उनके नज़र में वैसा ही हैं

अब तो बस खुद पे ही फोकस करना हैं।


बहती हवा सा साल जो गुजर गया

रेत की घड़ी सा वक़्त भी गुजर गया

दोस्त भी बदल गए, सब कुछ बदल गया

२०२१ जाते जाते लोगो का पहचान भी करा गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract