Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Arunima Thakur

Abstract

4.7  

Arunima Thakur

Abstract

नदी, पत्थर और सपने

नदी, पत्थर और सपने

2 mins
367


कल कल बहती

नदी की जलधारा

और साथ में थे

धूप में चमकते रेत के कण

लगता है जैसे कि प्रेयसी नदी ने

स्वीकार कर लिया साथी पत्थरों को

या नदी ने अब विवाह कर लिया पत्थरों से

और जब नहीं साथ ले जा पाई

अपने प्रेमी को

जब नहीं बदल पाई पत्थरों को पानी में

तो तोड़ने लगी

हर पल उनका आत्माभिमान

और

पत्थर भी नदी को ना बदल पाए

उन्होंने बदलना चाहा नदी को

रोकना चाहा उसके वेग को

पर कौन वेगवती को रोक सकता है

और नदी भी पत्थरों के

प्रेम पाश में बंध कर

कब तक खुद को समेटती

नहीं हो सकता था ऐसा

तभी तो नदी ने चुना आसान सा रास्ता

पत्थरों को तोड़ने का

हर लहर का कटाक्ष

पत्थरों पर वार पर वार

आखिर कब तक सहते पत्थर

धीरे-धीरे टूटने लगे

सुनहरे कणों में

जब भी शांत बहती नदी में

होती कुछ हलचल

सुनहरे कण चमकने लगते इंद्रधनुषी रंगों में

और खत्म होते ही उथल-पुथल

समा जाते वे कण

नदी की अतल गहराई में

सपनों की तरह

सपने भी सुनहरे ही होते हैं

परिस्थितियों के बहाव में टूट कर बिखर जाते हैं

सुनहले कणों में

घने गहरे अंधकार में

जहां ना होते रंग और रोशनी

ना कोई आस का सवेरा

बस होता खुद का ही

'स्वयं' बिखरा हुआ कणों में।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract